ग़ाज़ियाबाद। प्रशासन द्वारा जिले में SIR फॉर्म का कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है। सभी क्षेत्र के BLO फॉर्म देने और फिर भरकर जमा करने में जनता का सहयोग कर रहे हैं। मंगलवार 25 नवंबर को भी सभी BLO संबंधित मतदेय स्थलों पर कार्य करते नज़र आये।
बता दें कि SIR फॉर्म भर कर जमा करना अनिवार्य है वर्ना वोटर लिस्ट से नाम कट सकता है। अंतिम तारीख़ का इंतज़ार ना करें। जिस BLO से फॉर्म लें, भरकर उसी को वापिस जमा कर दें। BLO का नाम और नंबर SIR फॉर्म में दिया हुआ है।
सोमवार को जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद रविंद्र कुमार माॅंदड़ ने भी जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी बी.एल.ओ. द्वारा अपने मतदेय स्थलों पर बैठकर निर्वाचकों से गणना प्रपत्र एकत्रित किये जायेंगे। अपना गणना प्रपत्र भरकर अपने मतदेय स्थल पर बैठे बी.एल.ओ. को जरूर दें। यदि आपके द्वारा अपना गणना प्रपत्र बी.एल.ओ. को नहीं दिया जायेगा तो आपका नाम ड्राफ्ट रोल में आने से वंचित रह जायेगा। एस.आई.आर. का हिस्सा बनें।





Post A Comment: