गाज़ियाबाद : दिनेश जमदग्नि। जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉंदड़ ने मंगलवार को जीटी रोड़, गाजियाबाद स्थि​त एमएमजी हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद ने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम अस्पताल में साफ—सफाई व्यवस्था की स्थिति देखी और सीएमएस डॉ. राकेश सिंह को निर्देशित किया कि परिसर, वार्ड तथा मुख्य मार्गों पर नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही साफ पेयजल उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा, ताकि किसी भी मरीज या परिजन को असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी वार्डों का नियमानुसार निरीक्षण किए जाने तथा उसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने की बात कही। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज की सही और समयबद्ध जांच हो, दवाइयों की उपलब्धता स्पष्ट रूप से सुनिश्चित की जाए तथा शिकायत निवारण व्यवस्था सक्रिय रखी जाए।

उन्होंने सीएमएस को यह भी आदेशित किया कि अस्पताल कर्मचारियों की ड्यूटी समयबद्ध रूप से संचालित हो, मरीजों के साथ व्यवहार संतोषजनक रहे और सभी आवश्यक चिकित्सा सेवाएँ बिना किसी बाधा के उपलब्ध कराई जाएँ। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने निर्देशित किया कि आपातकालीन सेवा में आने वाले मरीजों की जांच को प्राथमिकता दी जाए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को अस्पताल की सभी मशीनों, जांच केंद्रों, ओपीडी, वार्ड, दवा वितरण केंद्र तथा आपातकालीन सेवाओं की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुधार तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन—प्रशासन का लक्ष्य जनता को सुरक्षित, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना है, जिसके लिए समय–समय पर निरीक्षण जारी रहेगा।



Share To:

Post A Comment: