मिथिला की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर मिथिला चित्रकला एवं मिथिला लिपि  के प्रचार प्रसार के संग उसके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु मिथिला की समाज सेविका डॉ. अरुणा   झा के उर्वरक  मस्तिष्क  से प्रसूत   संस्था  चित्राक्षर  "समसामयिक विषयों एवं सामाजिक समस्याओं " पर एक राष्ट्रीय  मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है। 

स्वनिर्मित मिथिला पेंटिंग के साथ 
समाज सेविका डॉ. अरुणा झा 
प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क है एवं सभी पुरस्कार संस्थापिका  डॉ अरुणा  झा द्वारा प्रायोजित हैं । प्रथम पुरस्कार ₹ 25000,  द्वितीय पुरस्कार ₹ 15000, तृतीय पुरस्कार ₹ 11000, चतुर्थ पुरस्कार ₹ 5000 के अतिरिक्त 5 सांत्वना पुरस्कार ₹ 5000 की दी जानेवाली है।  
चित्राक्षर कलाकारों द्वारा बनाई गईं
विभिन्न विषयों पर मिथिला पेंटिंग 

प्रतियोगिता की संचालिका प्रसिद्ध कलाकार डॉ. छाया कुमारी मिथिला चित्रकला के देश विदेश के सभी कलाकारों को इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित करती हैं ।  

चित्राक्षर कलाकारगण  की कलाकृतियां

ध्यातव्य है कि  दुर्गा पूजा की अति व्यस्तता के बावजूद अभी तक 125 कलाकार अपना पंजीकरण करवा चुके हैं ।  प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कलाकार इस मोबाइल नंबर 9113316795 पर संपर्क कर सकते हैं ।

Share To:

Post A Comment: