ग़ाज़ियाबाद। रविवार 5 अक्टूबर को रामानुज बस्ती, इंदिरापुरम पूर्व नगर, हरनंदी महानगर में श्दशमी एवं पथ संचलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों की संख्या 53 रही। बिना गणवेश के 9 स्वयंसेवक उपस्थित रहे। समाज से 14 बंधु, 15 माताएं बहनें एवं 5 बालक बालिकाएं उपस्थित रहे। व्यवस्था में 13 स्वयंसेवक बन्धु रहे। इस प्रकार कुल उपस्थित संख्या 109 रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. (वैद्य) गिरिधारी लाल मिश्र (M.D., Ph.D., आयुर्वेद चक्रवर्ती) ने की। बौद्धिक सर्वेश त्यागी (महानगर सह कार्यवाह) का रहा।
कार्यक्रम में महानगर सह-संयोजक सामाजिक समरसता विपिन, भाग कार्यवाह विनोद एवं नगर कार्यकरिणी के बंधुओं की भी उपस्थिति रही।






Post A Comment: