नारनौल : प्रदीप तिवारी। सोमवार 20 अक्टूबर को दीपावली के पावन अवसर पर, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने श्री हरि आश्रम परिसर में स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ खुशियां बांटीं और उनके जीवन में एक नई रोशनी लाने का प्रयास किया।
दीपावली के उल्लास भरे माहौल में एसपी पूजा वशिष्ठ ने इन बच्चों से आत्मीयता से मुलाकात की। उन्होंने प्रत्येक बच्चे को चॉकलेट देकर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
यह मुलाकात केवल औपचारिकता नहीं थी, बल्कि उन्होंने पूरी तसल्ली और स्नेह के साथ बच्चों से बातचीत की और उनके सपनों तथा दैनिक जीवन के बारे में जाना।
इस दौरान उन्होंने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उन्हें शिक्षा (स्टडी) किट भी वितरित की। इन किटों में पढ़ाई-लिखाई से संबंधित आवश्यक सामग्री शामिल थी, जिससे बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित किया जा सके।
एसपी वशिष्ठ ने बच्चों के बीच फर्श पर बैठकर न केवल उनसे संवाद किया, बल्कि उन्होंने एक संक्षिप्त कक्षा (क्लास) भी ली। इस सहभागिता ने बच्चों को यह महसूस कराया कि पुलिस प्रशासन उनके कल्याण के प्रति कितना संवेदनशील है। बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान और उनके उत्साह ने इस दीपावली को और भी यादगार बना दिया।



Post A Comment: