नई दिल्ली: पुनीत माथुर। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं। सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर कोड वर्ड में ये जानकारी ख़ुद राघव चड्ढा ने दी है।
उन्होंने एक केक पर नन्हे पैर बनाकर लिखा 1+1=3
साथ में परिणीति चोपड़ा को टैग करते हुए लिखा है...
Our little universe... on it's way
(हमारा छोटा सा ब्रह्मांड... अपने रास्ते पर)
बता दें कि राघव आम आदमी पार्टी से राज्य सभा संसद हैं और परिणीति की इनसे पहली मुलाकात लंदन में ब्रिटिश कौंसिल द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में हुई थी।


Post A Comment: