जयपुर। डी जी यू वी जर्मनी, अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (ISSA) के सहयोग से इंडो जर्मन कॉपरेशन फॉर सेफ्टी हेल्थ एंड वेलबिंग (आई जी सी – एस एच डब्ल्यू) नोएडा द्वारा जे सी बी इंडिया लिमिटेड, जयपुर में दिनांक 20 अगस्त 2025 को “विज़न ज़ीरो” प्रणाली द्वारा दुर्घटना मुक्त एवं सुरक्षित कार्य स्थल बनाए जाने विषय पर एक कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य विज़न ज़ीरो प्रणाली अपनाकर पूरे विश्व में सुरक्षित एवं दुर्घटना मुक्त कार्य वातावरण तैयार करना है जिससे भारत एवं अन्य देशों में पुनः भोपाल त्रासदी जैसी दुर्घटनाओ से बचा जा सके एवं शून्य दुर्घटना, शून्य बीमारी एवं सम्पूर्ण खुशहाली के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके ।
इस सम्मेलन में जे सी बी इंडिया लिमिटेड एवं महेंद्र वर्ल्ड सिटी, जयपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित अन्य प्रतिष्ठित उद्योगों के सेफ्टी ऑफिसर्स, सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में इस बात पर गहन विचार विमर्श हुआ कि विज़न जीरो प्रणाली अपनाकर कार्यस्थल पर दुर्घटनाओं को पूरी तरह से रोकने के लिए समग्र दृष्टिकोण की आवश्यकता है। इस सम्मेलन में वैश्विक रूप से सुरक्षित कार्य वातावरण की बढ़ोत्तरी के लिए रूप रेखा तैयार करना एवं सर्वोत्तम कार्य प्रथाओं, केस अध्ययनों और व्यावहारिक उपकरणों को साझा करने के लिए पहल की गई एवं जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में डॉ अवनीश सिंह, पूर्व महानिदेशक, डी जी फ़सली, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार एवं अन्तराष्ट्रीय समन्वयक विज़न ज़ीरो रेटिंग सिस्टम, भारत ने विजन जीरो अवधारणा का इतिहास बताया तथा जोर देते हुए कहा कि शिक्षा और जन जागरूकता अभियानों के माध्यम से विज़न ज़ीरो प्रणाली अपनाकर लोगों को सुरक्षित व्यवहार के प्रति प्रेरित किया जा सकता है। आपने बताया कि विज़न ज़ीरो दृष्टिकोण केवल एक विचार नहीं, बल्कि एक लक्ष्य है जिसे हम सब मिलकर प्राप्त कर सकते हैं। आपने अपील की कि सभी प्रतिभागी अपने-अपने स्तर पर विज़न ज़ीरो प्रणाली अपनाने का प्रयास करें ताकि दुर्घटनाओ मे कमी लाई जा सके एवं कार्य स्थल सुरक्षित बने ।
श्री करूणेश श्रीवास्तव, निदेशक, विज़न ज़ीरो रेटिंग सिस्टम, भारत ने सुरक्षा के महत्व और बदलते परिदृश्यों में अद्यतन ज्ञान की आवश्यकता पर जोर देते हुए विज़न ज़ीरो प्रणाली के सात अनमोल नियमों पर विस्तार से चर्चा की तथा कहा कि जब हम सभी मिलकर विज़न ज़ीरो रेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे, तभी कार्य स्थलों को सुरक्षित एवं दुर्घटना मुक्त बना सकेंगे।
इस कार्यशाला को सफल बनाने में जे सी बी इंडिया लिमिटेड, जयपुर के श्री ज्योति प्रकाश मिश्रा वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।




Post A Comment: