काव्य पाठ करती हुईं पुष्पा गंगवार "पूनम" जी

बरेली, न्यूज़ लाइव टुडे संवाददाता। बरेली के सुभाष नगर में विगत 84 वर्षों से रामलीला सभा होती आ रही है जिसमें कोई कलाकार बाहर से नहीं आते हैं बल्कि सुभाष नगर के युवा एवं बच्चे मिलकर इस रामलीला को मंचित करते आ रहे हैं।

रामलीला सभा के सदस्य एवं पदाधिकारी 

रामलीला सभा द्वारा पिछले 5 वर्षों से स्वतंत्रता दिवस भी बहुत धूमधाम से मनाया जाता रहा है जिसकी शुरुआत एडवोकेट आलोक तायल ने की थी। हर वर्ष पिछले वर्ष से अच्छी व्यवस्था की जाती रही है और इस वर्ष की व्यवस्था भी और अधिक शानदार होगी।


इस अवसर पर युवा कवि कुमार आदित्य यदुवंशी ने स्वतंत्रता से पूर्व हमारे देश की क्या व्यथा थी इस पर गीत गाया और पुष्पा गंगवार "पूनम" जी ने मुक्तक, धनाक्षरी छंद सुनाए। काव्य पाठ के साथ छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रतिभाएं दिखाईं । अंत में मिष्ठान और जलपान कराकर सभी को सम्मानपूर्वक विदा किया गया।

इस आयोजन में सभा के अध्यक्ष अशोक शर्मा, मंत्री एडवोकेट आलोक तायल, डायरेक्टर अखिलेश सिंह "केसर", संरक्षक एडवोकेट सतीश चौबे, सदस्य डॉ ब्रजेश गुप्ता जी,  अजय शर्मा, राजकुमार तिवारी, अमित भारद्वाज,  रामलीला सभा महिला संकीर्तन मंडल की अध्यक्ष पुष्पा गंगवार "पूनम", कवि हरिसिंह "वरदान" का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आइए देखें इस अवसर पर हुए काव्य पाठ की झलकियां....



Share To:

Post A Comment: