ग़ाज़ियाबाद : दिनेश जमदग्नि। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स द्वारा बृहस्पतिवार 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्राधिकरण कार्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण करते हुये शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् सचिव, मुख्य अभियन्ता, विशेषकार्याधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर जीडीए उपाध्यक्ष द्वारा प्राधिकरण के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी कि ”मैं प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अन्तर्गत वन झील नदी व वन्य जीव हैं, की रक्षा करूँगा और उसका संवर्धन करूँगा तथा प्राणी मात्र के प्रति दया भाव रखूंगा।
साथ ही पर्यावरण सुधार से जुड़े कार्यक्रम भू-जल संरक्षण (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) प्राकृतिक झीलों का सुधार, वन्य जीवों की रक्षा, प्राकृतिक संसाधनो का संरक्षण, अत्याधिक एवं सघन वृक्षारोपण, वृक्षो का कटान रोकना, ध्वनि तथा निर्माण कार्याे को इस प्रकार किया जाए जिससे धूल व अन्य प्रदूषणकारी वस्तुओं को रोका जा सके।
ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण पर्यावरण सुधार कार्यक्रम के तहत प्रतिवर्ष वृहद वृक्षारोपण, शहर में अधिक से अधिक हरियाली विकसित करने के लिए नये पार्काे का विकास एवं पूर्व विकसित पार्काे का सुदृढीकरण एवं समुचित रख-रखाव करता रहा है। वर्तमान वर्ष 2025-26 में प्राधिकरण को वृक्षारोपण हेतु 81,400 पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष प्राधिकरण द्वारा अपने संसाधनो से कुल 82,000 पौधों का रोपण किया जायेगा।
Post A Comment: