ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। ग़ाज़ियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित "अपनी रसोई" रेस्टोरेंट में 7 जून 2025 की देर रात लाठी-डंडों से लैस कुछ बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। इस घटना में बदमाशों ने रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़ की, जिससे वहां खाना खा रहे लोग दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
रेस्टोरेंट के मालिक अक्षित त्यागी ने बताया कि 7 जून 2025 को रात करीब 11:30 बजे कुछ बदमाश लाठी-डंडों के साथ उनके रेस्टोरेंट में घुस आए। उन्होंने बिलिंग काउंटर पर बैठे मैनेजर के साथ मारपीट शुरू कर दी और रेस्टोरेंट में कुर्सियां, मेज, लैपटॉप, बिलिंग मशीन और अन्य सामान तोड़ दिया। इस दौरान वहां मौजूद महिलाएं और बच्चे भयभीत होकर भागने को मजबूर हुए। अक्षित के अनुसार, हमलावरों ने काउंटर से 1760 रुपये भी लूट लिए। इस घटना की सूचना तुरंत नंदग्राम थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने घटना का तत्काल संज्ञान लिया और थाना स्तर पर विशेष टीमें गठित कीं। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस ने 8 जून 2025 को एएलटी कट के पास से तीन अभियुक्तों—राजदीप त्यागी (34 वर्ष), अंशी त्यागी (19 वर्ष), और मोन्टी जाट उर्फ मनीष चौधरी (22 वर्ष)—को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 6 जून को रेस्टोरेंट में खाने की देरी को लेकर उनका मैनेजर और मालिक से विवाद हुआ था। इसी रंजिश में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर तोड़फोड़ की योजना बनाई और हमला किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से राजदीप त्यागी के खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी और जुआ अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं, जबकि मोन्टी जाट के खिलाफ चोरी का एक मामला दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। नंदग्राम थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।
Post A Comment: