ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार को नमामि गंगे जिला ग़ाज़ियाबाद इकाई द्वारा आयोजित पवित्र और भव्य माँ गंगा की आरती का शुभारंभ किया गया। हर शनिवार को माँ गंगे की आरती लगातार इसी तरह होती रहेगी।
माँ गंगे की आरती व सफाई अभियान की सफलता की बधाई देते हुए जिला सह संयोजक "नमामि गंगे गंगा विचार मंच जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार" पंकज गोयल ने बताया की मुरादनगर गंग नहर में लंबे समय से लोग यहाँ श्रध्दा व आस्था की डुबकी लगाते आ रहे हैं। यहाँ पर श्रध्दालु पूजा अर्चना भी करते हैं। श्रद्धालु इस स्थान को अपने हृदय में छोटे हरिद्वार के नाम से पवित्र स्थान मानते हैं। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए गंगा विचार मंच की ग़ाज़ियाबाद ईकाई द्वारा आज इस पवित्र स्थान पर सफाई अभियान चलाया गया और काशी की तर्ज पर माँ गंगे की आरती का शुभारंभ किया गया।
Post A Comment: