हरियाणा : बृजेश श्रीवास्तव। भाजपा नेता व प्रदेश महामंत्री अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा सौरभ यादव ने बताया कि श्री बाबा मस्तनाथ जी की तपोस्थली  अस्थल बोहर मठ, रोहतक में आयोजित तीन दिवसीय बाबा मस्तनाथ मेले में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ व योगी बाबा बालक नाथ जी महाराज से भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त किया। देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं व गणमान्य लोगो ने भी सिद्ध पीठ के दर्शन करते हुए बाबा बालक नाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी दौरान पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री व अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार हंसराज गंगाराम जी का भी स्नेहपूर्ण सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

सांसद जोधपुर राजेंद्र गहलोत जी व विधायक नारनौल हरियाणा ओम प्रकाश यादव जी से भी स्नेह व आशीर्वाद पूर्ण भेंट हुई।

आपको बता दें कि यह मेला बाबा मस्तनाथ की पुण्य स्मृति में प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। स्थल बोहर मठ नाथ संप्रदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल है। बाबा मस्तनाथ अपनी सिद्धियां और गहन तपस्या के कारण गोरखनाथ का अवतार माने गए और यह मठ नाथ संप्रदाय के अनुयायियों के लिए प्रमुख गद्दी है। इस मठ के वर्तमान मठाधीश योगी बालक नाथ महाराज जी हैं। जो अपनी नाथ परंपरा को अपने और अंतरराष्ट्रीय नाथ संप्रदाय के अध्यक्ष मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सनातन परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। 

सौरभ यादव ने बताया कि इस अवसर पर देश के कोने-कोने से पधारे संतजनों का भी आशीर्वाद  मिला। जिनमें प्रमुख तौर पर 12 रमतो केे महंत योगी कृष्णा नाथ जी, 18 रमतो के महंत योगी समंदर नाथ जी, महाराज योगी योगेंद्र नाथ जी,  योगी देवेंद्र नाथ जी, योगी कृष्ण नाथ जी पुणे, योगी रामनाथ जी मोहाली, योगी मंगलनाथ जी प्याला, योगी तेजनाथ जी कुरुक्षेत्र, योगी श्रद्धा नाथ जी, योगी रामनाथ जी राजगढ़, योगी बालक नाथ जी जींद का विशेष तौर पर आशीर्वाद प्राप्त किया। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बाबूजी दिलीप यादव नारनौल, बाबूजी पीसी गुप्ता, मेजर टी सी राव, रविंद्र यादव दिल्ली, प्रवीण राव, विवेक राव, मेजर एसएन यादव, यादवेंद्र यादव, अनीश शर्मा, नितेंद्र यादव, विक्रम यादव तिजारा, विजय यादव, ब्रहमपुर अजय पाल यादव, दिनेश यादव, रविंद्र यादव, मंजीत यादव सोहना, युद्धवीर यादव, ओमवीर चौहान, राजेश यादव, नवीन यादव, सतपाल यादव, प्रमोद कुमार मानेसर आदि उपस्थित रहे।




Share To:

Post A Comment: