नई दिल्ली : बृजेश श्रीवास्तव। देश के प्रमुख पत्रकार संगठन सेफ्रॉन इंक फाउंडेशन ने सीतापुर, उत्तर प्रदेश में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है। फाउंडेशन ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर उन्हें शीघ्र सजा देने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को लिखे पत्र में फाउंडेशन ने कहा हैं कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया संस्थानों के पत्रकार इस घटना के बाद बहुत आक्रोशित हैं। संगठन ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा हैं कि कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर उत्तर प्रदेश की मिसाल दी जाती है। लेकिन दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड ने इसपर सवालिया निशान लगा दिया है। फाउंडेशन ने कहा कि पत्रकारों को खबर संकलन करते समय सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाना प्रशासन का दायित्व है। लिहाजा लोकतंत्र में जनता की आवाज को उठाने वाले पत्रकारों को धमकी देने वालों के लिए सरकार को कड़े कानून बनाने चाहिए।
फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के लिए सोशल मीडिया पर एक कैंपेन भी चलाया जाएगा।
Post A Comment: