ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 14 नवंबर को बाल दिवस के खास मौके पर चर्चित जैन फाउंडेशन ने स्कूल के बच्चों के लिए एक मजेदार पिकनिक का आयोजन किया। बच्चों को इंदिरापुरम के स्वर्ण जयंती पार्क में ले जाया गया, जहां उन्होंने खेल-खिलौने और ढेर सारी मस्ती का आनंद लिया।
पार्क में बच्चों ने नौका-विहार किया और झूलों पर झूलते हुए खूब मजे किए। सबने मिलकर स्वादिष्ट पोहा खाया और माजा पिया और दिनभर के खेल के बाद खूब खुश हुए। इस दौरान बच्चों को स्कूल की अध्यापिका आरती और फाउंडेशन की फाउंडर पूजा जैन ने बाल दिवस के बारे में बताया और पंडित नेहरू के बच्चों के प्रति प्रेम को भी समझाया।
यह दिन बच्चों के लिए न केवल मस्ती से भरा था बल्कि उन्हें बाल दिवस की अहमियत भी समझ में आई। चर्चित जैन केयर फाउंडेशन टीम की तरफ से सभी बच्चों को बाल दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Post A Comment: