ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। "प्रयास एक आशा सामाजिक संस्था" ने इंदिरापुरम में खंडित मूर्ति एवम पूजा के अवशेषों का विसर्जन किया।
शुक्रवार 14 जून को चामुंडा मन्दिर इंदिरापुरम ग़ाज़ियाबाद मे जहाँ निःशुल्क शिक्षा अभियान के तहत संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चो, पढ़नेवाले बच्चो को अल्पहार वितरीत कर उस मन्दिर मे सफाई अभियान चलाकर खंडित मूर्ति एवम पूजा का अवशेष लोगो द्वारा रखे गए थे, उन्हें जमा कर उस स्थल को साफ किया।
संस्थापिका डॉ जयश्री सिन्हा ने बताया कि वर्षो से लोग मन्दिर मे अपने घरों से खंडित मूर्ति, पूजा की किताबे भगवान के कपड़े रख कर चले जाते हैं। उनको भी आज ये संदेश अपने कार्यो के मध्यम से समझाया। कृपया इस तरह अपने पूजित ईश्वर का अपमान न करें।
लगभग बीस पच्चीस थैले मे सारी मूर्तियों को भरकर उन्हे गढ्ढे खुदवा कर गायत्री मंत्र के साथ बच्चो एवम संस्था के सदस्यों के द्वारा विसर्जित किया। चारो ओर ईंट का घेरा बना दिया जिससे किसी का पैर ना लगे।
साथ ही इस स्थान पर जुलाई में तुलसी, केला का पौधा लगाने का निर्णय लिया गया। सभी बच्चो को एवम इस कार्य मे सहयोगी लोगो को प्रसाद वितरण किया गया। बच्चो को चिप्स, ड्राइंग पेंसिल सेट दिया गया।
स्थानीय लोगो से अपील की गई कृपया खंडित मूर्ति एवम पूजा का अवशेष यहाँ जमा ना करें। हमे सूचित करें जिस तरह से आज सूचित कर इसे विसर्जित करने को कहा गया।
इस कार्य मे सहयोगी रहे संस्थापिका डॉ जयश्री सिन्हा, सुशील कु सिन्हा, स्मृति, आरती, लक्ष्मी, विजय, गणेश, पूजा, मन्दिर के पुजारी एवं स्थानीय लोग।
डॉ जयश्री सिन्हा ने सहयोग एवम सहायता के लिए सभी को धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया।
Post A Comment: