हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में महाराणा प्रताप सेना (वीर शिरोमणि) ने हर घर भगवा अभियान का किया शुभारंभ

ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। सोमवार 8 अप्रैल को जेपीएस पब्लिक स्कूल मकनपुर इंदिरापुरम में स्कूल के होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महाराणा प्रताप सेना (वीर शिरोमणि) के द्वारा हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ (हवन) के साथ की गई। उसके पश्चात कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का पुष्पमाला, पटका एवं शाल देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि केके त्यागी रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ने सभी होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर जेपीएस पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं महाराणा प्रताप सेना (वीर शिरोमणि) के प्रदेश सचिव विनोद त्यागी ने बताया कि हिंदी कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह की प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है। इस बार हिंदू नववर्ष 9 अप्रैल 2024 से शुरू हो रहा है। ज्योतिषियों की मानें तो हिंदू नववर्ष बेहद महत्वपूर्ण होता है। यह वर्ष विशेष है। इसलिए कि भगवान श्रीरामलला पांच शताब्दी के बाद अपने नव्य-भव्य धाम में हैं। 

कार्यक्रम समापन उपरांत महाराणा प्रताप सेना (वीर शिरोमणि) के पदाधिकारियों द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी गई कि हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 के उपलक्ष्य में आज से महाराणा प्रताप सेना (वीर शिरोमणि) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हर घर भगवा अभियान का शुभारंभ कर रहे हैं। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि केके त्यागी रिटायर्ड चीफ इंजीनियर, जेपीएस पब्लिक स्कूल से प्रधानाचार्या आदेश त्यागी, शुभम त्यागी, इंचार्ज बबिता नेगी, आकाश, आरएस यादव, शांभवी त्रिपाठी, रंजीता वर्मा, कमलेश मिश्रा, रितु, रेखा, रितिका त्यागी, करिश्मा, रतन सिंह, राधा, महाराणा प्रताप सेना से क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित मलिक, क्षेत्रीय महामंत्री संजीव तेवतिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अपूर्वा चौधरी, मेरठ मण्डल अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विपिन बंसल, संजय त्यागी, राकेश त्यागी, संदीप त्यागी रसम, अशोक भारतीय, तेजपाल शर्मा, प्रदीप आर्य प्रधान, विपिन त्यागी, समाज सेविका नीरजा सक्सेना, समाज सेविका सरला रावत, राष्ट्रीय व्यापार मण्डल से सचिन त्यागी, मोहित त्यागी, संजय त्यागी, नवीन त्यागी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

भारत माता की जय एवं जय श्रीराम के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।



Share To:

Post A Comment: