ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। रविवार 7 अप्रैल को एटीएस सोसायटी इंदिरापुरम में जिला साहिबाबाद, महिला पतंजलि योग समिति द्वारा महिला सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला पतंजलि योग समिति साहिबाबाद दिल्ली एन.सी.आर की अध्यक्षा सविता तिवारी रहीं। 

कार्यक्रम का आयोजन साहिबाबाद जिला  प्रभारी कुमकुम राजपूत के दिशा निर्देशन में कार्यकारिणी, वार्ड प्रभारी बहनों के सहयोग से किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सविता तिवारी एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

तत्पश्चात योगी बालकों (रितिक और सात्विक) ने सरस्वती वंदना का सुमधुर पाठ किया। फिर कुछ कठिन योगासन किए। जिन्हें देखकर उपस्थित सभी लोग अचम्भित रह गए।

उसके बाद विमला शर्मा, कौशल्या भारद्वाज, पूनम बंसल द्वारा मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सविता तिवारी ने सभी बहनों का मार्गदर्शन किया। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि हमारे संगठन में अनुशासन और चरित्र का विशेष महत्व है। उन्होंने कुमकुम राजपूत को पूरे भारत में प्रथम आने पर अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी बहनें इसी प्रकार मेहनत से कार्य करते हुए स्वयं को और संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।

इस अवसर पर अनीता कौशिक (राज्य कार्यकारिणी mpys), शर्मिला भारद्वाज(संवाद प्रभारी दिल्ली एनसीआर राज्य), अर्चना गुप्ता (कोषाध्यक्ष mpys), शांता तनेजा (राज्य कार्यकारिणी mpys), माया शर्मा (पूर्व जिला प्रभारी साहिबाबाद), जयंती प्रसाद (सचिव दिल्ली एन.सी.आर), मंजू सिंह (पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष), अपर्णा मिश्रा (शक्ति केंद्र संयोजक एवं महिला मोर्चा इंदिरापुरम मंडल कोषाध्यक्ष), ममता चौहान (वेद प्रचार प्रकोष्ठ की प्रधान), नीता त्यागी (योग शिक्षिका भारतीय योग संस्थान), वंदना सोनी (वरदना फेडरेशन अध्यक्ष), विमला (जिला प्रभारी चांदनी चौक), सुशील (जिला प्रभारी छतरपुर), क्षमा चावला (जिला प्रभारी शाहदरा), अलका (जिला प्रभारी नोएडा), वरिष्ठ समाजसेवी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर जेपीएस पब्लिक स्कूल विनोद त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार, हरमीत बक्शी (इंदिरापुरम मंडल अध्यक्ष भाजपा), संजीव तेवतिया (मेरठ मंडल किसान यूनियन अध्यक्ष), धीरज अग्रवाल (पार्षद वार्ड 81), यतेंद्र कुमार (प्रेसिडेंट जाट समाज इंदिरापुरम), सतपाल आर्य (प्रभारी पतंजलि योग समिति), राकेश यादव (बी एस टी प्रभारी पतंजलि योग समिति), चतुर्वेदी जी(वरिष्ठ योग शिक्षक भारतीय योग संस्थान), विनोद मंदोलिया (योग शिक्षक भारतीय योग संस्थान), इंद्रजीत (योग शिक्षक भारतीय योग संस्थान), रखेजा जी, तनेजा जी, रवि की विशेष उपस्थिति रही। 

महिला पतंजलि योग समिति से पूनम बंसल, बिमला शर्मा,  ममता  देवी, रितु चौहान, ललिता  सिंह, आरती देवल, कौशल्या भारद्वाज, उषा देवी, सविता, सुमन बाला, अनुपम, दीपा श्रीवास्तव, संजू श्रीवास्तव, गीता कुमारी, दीपा रावत, सपना यादव, सरिता तोमर, यशोदा रावत, रेखा चौधरी, रचना चौधरी, रेनू शर्मा, रेनू सिंह, रेनू बंसल, रंजीत वर्मा, सुमन वर्मा, सुनीता यादव, अंजना झा, नीरजा सक्सेना, बबीता चौधरी, नीलिमा सिंह, शिखा आदि उपस्थित रहीं।

देखें वीडियो: -


कार्यक्रम के अंत में कुमकुम राजपूत ने सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि गुरुदेव के आशीर्वाद और आप सब के सम्मिलित प्रयासों से सफल प्रोग्राम के इस शुभ अवसर पर मैं आप सभी प्रतिभागियों का हार्दिक धन्यवाद और अभिनंदन करती हूँ। मैं आप सबके मंगलमय, निरोगी, स्वस्थ, समृद्ध व सुखी जीवन की कामना करती हूँ।


Share To:

Post A Comment: