ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। रविवार 7 अप्रैल को शिप्रा रिवेरा मंदिर इंदिरापुरम में गायत्री परिवार हरिद्वार द्वारा अपना स्थापना दिवस मंदिर परिसर में मनाया गया।
इस अवसर पर पंचकुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में बच्चों, मातृशक्ति एवं भक्तों ने यज्ञ की पावन ऋचाओं में यज्ञ की वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य आहुति दी। गायत्री हिंडन शक्तिपीठ से आए आचार्य अजय ने अपने उदबोधन में यज्ञ की महिमा एवं हिन्दू संस्कृति संस्कार पद्धति को, अपनी सभ्यता को आगे बढ़ाने का आव्हान किया।
मुख्य यजमान में कैप्टन अशोक वाजपेई, उपेन्द्र श्रोतिया, प्रवीण सिंह, सारिका अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता आदि रहे। शक्तिपीठ से आई बहन मनीषा, पूनम, कीर्ति, स्नेहा ने वेद मंत्र पढ़ यज्ञ कराया एवं सुन्दर भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
संरक्षक विश्वनाथ मिश्रा, नौटियाल जी, प्रेमलता चतुर्वेदी, पिंकी श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, मंदिर उपाध्यक्ष केबी त्रिपाठी ने कार्यक्रम करवाने में भूमिका निभाई।
मंदिर सचिव हेमंत कुमार वाजपेयी ने सबका धन्यवाद देते हुए हिन्दू नवसंवत्सर 9 अप्रैल को मनाने का आह्वान किया एवं भारत को विश्व गुरु बनाने में युवाओं को धर्म समाज कार्य में आगे रखकर काम करने का आह्वान किया। आरती प्रसाद के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
Post A Comment: