ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। सोमवार 22 अप्रैल को संस्कार भारती ग़ाज़ियाबाद महानगर द्वारा हिंदू नव वर्ष 2081 के अवसर पर नटराज पूजन एवं भक्ति संगीत कार्यक्रम गाजियाबाद स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित किया गया। 

सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन संस्कार भारती के प्रांतीय संरक्षक पंडित हरिदत्त शर्मा, विभाग सहसंयोजक महेश सेठ, विभाग संयोजक डॉ राजीव पांडेय, अध्यक्षा डॉ वीणा मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष पं हरिओम शर्मा, महामंत्री हेमन्त कुमार वाजपेयी, महेश सक्सेना, वरिष्ठ साहित्य विधा संरक्षक व साहित्य विधा संयोजिका व मंच संचालिका डॉ निवेदिता शर्मा ने किया। 

ध्येय गीत गायन के बाद गायन विधा प्रदर्शित करते हुए भक्तिमय भजनों एवं गीतों से कलाकारों ने सबका मन मोह लिया। पंडित भीमसेन जोशी  परम्परा के प्रसिद्ध गायक अरुल सेठ ने राम कहिए राम का गुणगान करिए, बाजै मुरलिया बाजे एवं गायिका चैती शर्मा ने मेरी झोपडी के भाग खुल जाएंगे, प्रसिद्ध संस्कार भारती कलाकार भजन गायक रजत मित्तल के श्रीराम पर गाए भजनों की विलक्षण प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। तबले पर प्रीति त्रिगुणायत व हारमोनियम पर चैती शर्मा व ज्योति शर्मा व ढोलक पर राकेश कुमार ने संगत दी।

इस अवसर पर विभाग बौद्घिक प्रमुख डॉ चन्द्रभानु मिश्रा ने हिन्दू नवसंवत्सर की विशेषताएं बताईं। मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा गर्ग ने संस्कार भारती द्वारा समाज में संस्कृति कला बचाय रखने में विशिष्ट भूमिका हेतु संस्था को साधुवाद देते हुए राष्ट्र हित में मतदान बढ़ाने में सहयोग करने का आह्वान किया। वंदे मातरम के उपरांत कार्यक्रम समापन हुआ।



Share To:

Post A Comment: