ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। शनिवार 13 अप्रैल को भारत विकास परिषद इंदिरापुरम शाखा मातृ शक्ति द्वारा "संस्कार सेवा प्रकल्प" के अन्तर्गत श्री श्री रविशंकर जी द्वारा संचालित  नीतिखंड 2 इंदिरापुरम में स्थित स्कूल में नवरात्रि की पंचमी के अवसर पर 121 कन्याओं का पूजन किया गया। 

बच्चों को कापी, पेन, पेंसिल उपहार रूप में एवं प्रसाद वितरण किया गया। 

इस अवसर पर बच्चों को कन्या पूजन का महत्व बताया गया। माता के जयकारों एवं राष्ट्र भक्ति के जयघोषों से बच्चों ने पूरा स्कूल गुंजायमान कर दिया। 

इस अवसर पर शाखा महिला अध्यक्ष विनिता वाजपेयी, महिला संयोजिका रिचा वालिया, संस्कार प्रकल्प प्रभारी निशा मित्तल, सेवा प्रकल्प प्रभारी माधवी शर्मा, सविता सूद, रीना आदि उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: