नोएडा : बृजेश कुमार। बुधवार 6 मार्च को नोएडा के महिला संगठनों की समन्वय समिति द्वारा जिलाधिकारी को उनके सूरजपुर स्थित कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में चल रहे अत्याचार के खिलाफ महिलाओं ने पुरजोर तरीके से आवाज उठाई। 

समन्वय समिति की संयोजिका इंद्राणी मुखर्जी ने कहा कि इन घटनाओं को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे अनगिनत रत्नों को जन्म देनेवाली पश्चिम बंगाल की धरती आज आजादी के 76 वर्ष बाद भी स्वतंत्र नहीं हुई है। वहां के लोगों की आजादी की लड़ाई अब भी बाकी है। 

महिला समन्वय बौद्धिक प्रमुख अनीता जोशी ने कहा हम पूरे देश की महिलाएं पश्चिम बंगाल की बहनों के साथ खड़े हैं और हमारी मांग है कि उनके साथ कुछ इस प्रकार न्याय किया जाए कि शहजाद शेख जैसा कोई दूसरा पनप न सके ।

इस अवसर पर विभाग समन्वय टोली से रश्मि सोलंकी, स्मृति राय, अर्चना त्यागी, प्रियंका सिंह, राजश्री गुप्ता आदि उपस्थिति रहीं।



Share To:

Post A Comment: