ग़ाज़ियाबाद : शुभांगी। रविवार 24 दिसंबर को इंद्रप्रस्थ चैरिटेबल डिस्पेंसरी, न्याय खंड 3, इंदिरापुरम द्वारा विगत वर्षो की तरह ज़रूरतमंदों को 150 कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया।
ये कार्यक्रम कल भी जारी रहेगा। इस मुहिम को जो कि निरंतर 2014 से चल रही है, को साकार रूप देने के लिए विशेष सहयोग परिवर्तन संदेश फाउंडेशन व हमदर्द नेशनल फाउंडेशन द्वारा रहा।
डिस्पेंसरी संचालक प्रदीप उनियाल ने बताया कि कंबल वितरण जोकि बचपन की याद के साथ जुड़ा है। जब बचपन में सर्दियों के समय में हमारी रजाई रात को सोते हुए हट जाती थी उस समय ठंड लगने के बावजूद भी हम दोबारा रजाई ओढ़ नहीं पाते थे तो हमारे मां पिता उस रजाई को दोबारा हमारे ऊपर उढ़ा देते थे। उस समय एक अत्यंत सुखद अनुभव का प्रतीक है जो शायद शब्दो में बयां नहीं किया जा सकता।
इस मुहिम को गरिमामय बनाने के समय प्रदीप उनियाल के साथ डॉक्टर रमाकांत दीक्षित, मास्टर सुनील शर्मा, विक्की तोमर, पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: