ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शनिवार 29 जुलाई 2023 को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह उड़ीसा के बालेश्वर में 126 करोड़ की लागत से सेरगढ़-नीलगिरी-झरनाघाटी सड़क परियोजना NH-19 के शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे और अपने करकमलों से शिलान्यास किया। उन्होंने सभी उपस्थित क्षेत्रवासियों से वार्ता की और इस शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सभी को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के माध्यम से केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह ने विशाल जनसभा को संबोधित कर उड़ीसा और समस्त देश में हो रही तरक्की के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सार्थक प्रयासों पर चर्चा की।
साथ ही लगातार बढ़ रहे सड़कों के जाल को कैसे बढ़ाया जा रहा है, उस पर भी सभी को संबोधित किया। सांसद वीके सिंह ने कई अन्य परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस कार्यक्रम में बालेश्वर लोकसभा से भाजपा के सांसद प्रताप चंद्र षड़ंगी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
Post A Comment: