नोएडा। सेक्टर 41 स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल नोएडा थ्री ब्रांच में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अंतर्गत हरित भारत कार्यक्रम का साप्ताहिक आयोजन किया गया जिसका समापन शुक्रवार 28 जुलाई को हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋतु श्रीवास्तव तथा उप प्रधानाचार्या पिंकी झा के नेतृत्व में छात्र तथा छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्रत्येक कार्यक्रम को सफल बनाया।
हरित भारत साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे मेहंदी प्रतियोगिता, बंदनवार प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा अन्य कार्यक्रम के द्वारा इस आयोजन की शोभा बढ़ाई। इसी हरित भारत कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने एक शिक्षाप्रद रैली भी निकाली जिसमें प्रधानाचार्या, उप प्रधानाचार्या और कार्यक्रम की सहयोगी अध्यापिकाएं गौरी गुप्ता, देवयानी, शिल्पा, काजल अग्रवाल, ऋतु शर्मा, गुन, अर्चना शर्मा और विद्यालय के अन्य सदस्य आकाश, सौरव, विश्वजीत, सैमसन ने बच्चों के साथ मिलकर रैली को और भी प्रभावशाली बनाया।
बच्चों के शिक्षाप्रद नारे आओ आओ पेड़ लगाएं इस धरती को स्वर्ग बनाए। इस नारे ने आसपास के सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। पूरे सप्ताह विद्यालय तथा छात्र छात्राओं ने मिलकर विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अंतर्गत हरित भारत कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाया। इसका पूरा श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋतु श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्या पिंकी झा और सभी छात्रों को जाता है।
Post A Comment: