दिल्ली। रविवार 28 मई को देर शाम दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की साक्षी की 24 से ज्यादा बार चाकुओं से गोदकर एवं 5 बार पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारा घटनास्थल से फरार हो गया। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि घटना के दरम्यान बहुत सारे लोग वहाँ से गुज़र रहे हैं पर किसी ने हत्यारे को रोकने की कोशिश भी नहीं की। समाज का ये रवैया बेहद चिंताजनक है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि यदि वहाँ गुज़र रहे लोग सिर्फ शोर मचा देते तो भी हत्यारा डर कर पीछे हट सकता था।
हाँलाकि तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने अगले ही दिन सोमवार दुपहर को हत्यारे साहिल पुत्र सरफ़राज़ को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारा साहिल एसी फ्रिज रिपेयर करने का काम करता था।
गिरफ्तारी के बाद हत्यारे साहिल की तस्वीर में हाँथ में बंधा कलावा देखकर साफ पता चलता है कि साक्षी की हत्या लव जिहाद का ही रूप है।
आख़िर कबतक बेटियाँ लव ज़िहाद की बली चढ़ती रहेंगी। आख़िर कब जागेगा कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ ये समाज।
Post A Comment: