साहिबाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 23 मार्च को साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद एवं पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि साहिबाबाद क्षेत्र की सभी मांस की दुकानें और मांसाहारी होटलों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद रखा जाए।
सबसे अधिक वोटों से जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने पत्र के द्वारा कहा है कि चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत व्रतधारियों का व्रत खंडित ना हो तथा क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द का वातावरण बना रहे, इसलिए सभी मांस की दुकानें व सभी मांसाहारी होटलों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद रखा जाए।
Post A Comment: