नई दिल्ली : बृजेश श्रीवास्तव। वर्तमान समय में हर कोई येन केन प्रकारेण पैसा पाना चाहता है। धन पाने के लिए इंसान ठगी बेईमानी सब कुछ करने में लगा है।

ऐसे में अक्सर ज़रूरत पर लोग मित्र, पड़ोसी, जानकार किसी से भी पैसे मांग लेते हैं। हालांकि पैसे लेते समय तो वो बड़ी बड़ी कसमें खाते हैं कि समय पर पैसा ब्याज सहित वापिस कर देंगे। लेकिन अक्सर अपना काम निकल जाने के बाद लोग पैसा वापिस करने में कोताही बरतने लगते हैं।

वही लोग जो पैसे मांगते समय बड़ी बड़ी बातें करते हैं। वापिस देने के समय बहानेबाजी पर उतर आते हैं। हालांकि वो अपनी ज़िंदगी के सारे काम खाना पीना नए कपड़े आदि में कोई कमी नहीं करते, पर लिए पैसे वापिस करने के बजाए अपने दुखड़े सुनाते रहते हैं।

ऐसे सभी लोगों के लिए मुनि श्री सुधासागर जी महाराज ने बताया है कि घर ज़मीन बेंचना पड़े तो बेंच के पैसे वापिस करना चाहिए। यहाँ तक कि खुद को भी बेचना पड़े तो अपने को भी बेंच के पैसा वापिस करो, वर्ना एक क्या दस जन्मों तक भिखारी का जीवन जीना पड़ेगा। 

इस अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर और क्या बताया महाराज ने, देखें वीडियो: -



Share To:

Post A Comment: