नई दिल्लीः पुनीत माथुर। दक्षिण असम के पथारकांदी में गुरुवार को मतदान खत्म होने के बाद भाजपा विधायक के बोलेरो वाहन से ईवीएम मिलने के मामले का चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही चारों मतदान कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। ईवीएम ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोप और प्रत्यारोप का दौर आरंभ हो गया है।

गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के कुछ ही घंटों बाद ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसके आधार पर पथारकांदी के भाजपा विधायक व उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की बोलेरो में ईवीएम ले जाने का आरोप लगाया गया। हालांकि भाजपा विधायक ने कहा है कि इस मामले से उनका कुछ भी लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा है कि ईवीएम राताबारी विधानसभा क्षेत्र की है जबकि मेरा विधानसभा क्षेत्र पथारकांदी है। ईवीएम लेकर जा रहे मतदानकर्मियों ने बताया है कि उनका वाहन करीमगंज जिला के निलामबाजार थाना इलाके में बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर खराब हो गया था। इसकी जानकारी जिला अधिकारी, करीमगंज थाने को दी गयी थी। काफी देर तक हाईवे पर प्रशासन की गाड़ी का इंतजार करते रहने के बाद भी वाहन नहीं पहुंचा।

Share To:

Post A Comment: