(फ़ोटो साभार : ANI)
नई दिल्ली : पुनीत माथुर । जम्मू-कश्मीर के पंपोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दल पर आतंकी हमला हुआ है। हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं, वहीं तीन जवान घायल हैं। 

सोमवार को सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) जब पंपोर बाईपास से गुजर रही थी तो आतंकियों ने हमला कर दिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए हमले में पांच जवान घायल हो गए, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां घायल हुए जवानों में से दो जवानों ने दम तोड़ दिया।

आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर यह हमला पंपोर के कंडीजाल पुल के पास किया। पुल के पास छुपे आतंकवादियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमला करने के बाद आतंकवादी घटना स्थल से भागने में भी सफल हो गए। 

घटना के बाद सुरक्षाबलों ने राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। सुरक्षाबलों ने टीमें बनाकर आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।
Share To:

Post A Comment: