नई दिल्ली: पुनीत कृष्णा। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दशकों से घर में दिया जाने वाला दादी मां का हल्दी वाला दूध अब मदर डेयरी के बूथ पर भी मिलेगा। जी हां, मदर डेयरी ने कोरोना महामारी के बीच देश की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हल्दी दूध ल़ॉन्च कर दिया है।
बता दें कि आयुष मंत्रालय ने इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सभी को हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी है।
मदर डेयरी का यह नया हल्दी दूध डेयरी के सभी बूथ और चैनल भागीदारों की दुकानों पर ग्लास बोतल पैकिंग में 25 रूपए की किफायती कीमत पर उपलब्ध होगा। यह कंपनी का पहला रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पादों वाला प्रोडक्ट होगा।
कोरोना को मात देने में इम्यूनिटी का बड़ा रोल है यही वजह है कि आयुष मंत्रालय ने पूरे देश को हल्दी दूध पीने की सलाह दी है।
हल्दी और दूध का काढ़ा जिसे 'टरमेरिक लाटे' कहा जाता है, को आज दुनिया भर में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दरअसल हल्दी में एक फ्लेवोनाइड करक्युमिन होता है, जो इम्युनिटी यानि शरीर की बीमारियों से लड़ने की ताकत को बढ़ाता है और बीमारी के जल्दी ठीक होने में मदद करता है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि मदर डेयरी का यह प्रोडक्ट मार्केट में कितना सफल होता है।
Post A Comment: