नई दिल्ली : पुनीत माथुर। भारतीय रेसलर सुनील कुमार ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के ग्रीको रोमन वर्ग में भारत को 27 साल में पहला स्वर्ण पदक दिला कर इतिहास रच दिया।

सुनील ने किर्गिस्तान के अजात सालिदिनोव को 5-0 से मात दी। सेमीफाइनल में पिछड़ने के बाद जीत दर्ज करने वाले सुनील ने यहां केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में 87 किग्रा वर्ग के फाइनल में अपने विरोधी को आसानी से पछाड़ दिया।


बता दें कि सुनील कुमार 2019 में भी इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन उन्हें खिताबी मुकाबले में हार के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।

सुनील ने खिताब जीतने के बाद कहा, ”आज भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर मैं काफी खुश हूं। मैंने अपनी तकनीक पर काफी कड़ी मेहनत की और अपने पिछले साल के प्रदर्शन से बेहतर करके काफी अच्छा लग रहा है।”
Share To:

Post A Comment: