नयी दिल्ली : पुनीत माथुर।  रिलायंस जियो ने जियो टीवी कैमरा लॉन्च किया है जो जियो फाइबर यूज़र्स को वीडियो कॉल्स करने की इजाज़त देगा। इस कैमरा को जियो सेट टॉप बॉक्स के साथ कनेक्ट करके जियोकॉल ऐप की मदद से वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। ये वीडियो कॉलिंग टीवी की फुल स्क्रीन पर दिखाई देगी।


इस कैमरे को आप Jio के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। साथ ही Reliance Digital और Jio स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।

कंपनी ने इसकी प्राइस 2,999 रूपए रखी है और एक साल की वॉरंटी भी मिलेगी। डैमेज या डिफेक्टिव पीस होने पर कंपनी इसे 7 दिनों के अंदर रिप्लेस भी कर रही है।
ये कैमरा 120 डिग्री का एरिया कवर करता है। यानी कैमरा के सामने कई लोग साथ बैठकर वीडियो कॉल कर पाएंगे। जियो नंबर्स के साथ दूसरे नेटवर्क या लैंडलाइन पर भी वीडियो कॉलिंग होगी। खास बात है कि इससे वीडियो कॉल के साथ ऑडियो कॉल भी की जा सकेगी।
Share To:

Post A Comment: