नई दिल्ली : पुनीत माथुर। कानपुर के जूही पुलिस थाने में रविवार को एक प्रेमी युगल की शादी कराई गई। इस दौरान शादी के सभी इंतजाम भी पुलिसकर्मियों ने ही किए।

शादी के समय प्रेमी युगल के परिवार वाले भी मौजूद रहे और सभी की रजामंदी के बाद जूही पुलिस स्टेशन के भीतर बने मंदिर में  दोनों का हिंदू रीति रिवाज से विवाह हुआ।

जानकारी के मुताबिक, कानपुर के जूही मिलिट्री कैंप में राहुल और नैना पड़ोसी थे और दो साल पहले उनमें प्यार हो गया।

दोनों ने कई बार एक-दूसरे से शादी करने के लिए परिजनों से बात की लेकिन वह उनकी शादी के लिए राजी नहीं हुए।

पिछले साल 4 जुलाई को राहुल और नैना ने कोर्ट में विवाह कर लिया लेकिन अपने-अपने घरों में रहते रहे।

एक सप्ताह पहले नैना के परिजन उसकी शादी किसी अन्य युवक से करने की तैयारी करने लगे। जब यह जानकारी नैना को हुई तो उसने अपने प्रेमी को बताया  फिर दो दिन पहले दोनों अपने-अपने घरों से भाग गए।

बेटी के घर से गायब हो जाने की सूचना नैना के पिता राजकुमार ने जूही पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी युगल का पता लगा लिया और उन्हें थाने ले आई।

जब नैना और राहुल ने अपनी प्रेम कहानी पुलिस को सुनाई तब  पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया और उन्हें दोनों की शादी स्वीकार करने के लिए मनाया।

दोनों परिवार आखिरकार मान गए और पुलिसकर्मियों ने एक पुजारी की व्यवस्था की, जिसने पुलिस स्टेशन के अंदर स्थित मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी कराई।

राहुल और नैना ने पुलिसकर्मियों का धन्यवाद दिया और इसके बाद वे घर चले गए।
Share To:

Post A Comment: