नई दिल्ली : पुनीत माथुर।  सैमसंग गैलेक्सी A51 कल  भारत में लॉन्च होने जा रहा है इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर,6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्लेऔर क्वॉड कैमरा सेटअप है। साउथ कोरियन दिग्गज कंपनी ने इसकी घोषणा सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए की।

सैमसंग Galaxy A51 की लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा के लिए सैमसंग इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक 10 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया गया है। शुरुआत में कंपनी भारतीय बाजार में Galaxy A51 को उतार रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले महीने Galaxy A71 को उतारा जा सकता है।

कीमत -
कीमत की बात करें तो कंपनी लॉन्चिंग के बाद ही कीमत की घोषणा करेगी। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि इसकी कीमत 22,990 रुपये तक हो सकती है।

फीचर-
Samsung Galaxy A51 के फीचर की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच फुल -HD+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। साथ ही यहां 12MP+5MP+5MP के और भी कैमरे मौजूद हैं।

सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा दिया गया है। ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। 
Share To:

Post A Comment: