नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता और एक्टर प्रोड्यूसर खुशबू सुंदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बॉलीवुड सेलेब्रिटियों से मुलाकात पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को और बॉलीवुड सेलेब्रिटियों को इंडियन सिनेमा की तरफ से ये याद दिलाना चाहती हूं कि भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान केवल हिंदी सिनेमा का ही नहीं है। साउथ इंडियन सिनेमा का भी भारतीय अर्थव्यवस्था में एक बहुत बड़ा योगदान है।
साउथ इंडिया सिनेमा दुनिया भर में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। बेहतरीन टैलेंट साउथ इंडिया से निकल कर सामने आते हैं। बिगेस्ट सुपरस्टार साउथ इंडिया से आते हैं। इंडिया के बेहतरीन एक्टर्स साउथ इंडिया से हैं। बेस्ट टेक्नीशियन साउथ इंडिया में हैं। तो मेरा सवाल ये है कि साउथ इंडस्ट्री को क्यों नहीं इनवाइट किया गया? ये असमानता क्यों?
बता दें कि खुशबू सुंदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हालांकि कई बार उन्हें उनकी बातों के लिए ट्रोल भी किया जाता है।
Post A Comment: