अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस की यात्रा के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उनकी पत्नी मेलिना ट्रंप को उनके बचाव में उतरना पड़ा. दरअसल, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-2 ने डोनाल्ड ट्रंप को एक घोड़े की मूर्ति दिखाई, जिसे वह पहचान नहीं पाए. इस पर उनकी पत्नी मेलिना ट्रंप ने तत्काल लर्चा संभाला. उन्होंने कहा कि एक साल पहले ट्रंप दंपति ने ही यह मूर्ति महारानी को गिफ्ट की थी.
'द सन' की संवाददाता एमिली एंड्रयूज ने ट्वीट कर बताया, 'ट्रंप को पिवटर हॉर्स दिखाया गया, जिसे करीब एक साल पहले विंडसर पैलेस की यात्रा के दौरान उन्होंने ही महारानी को गिफ्ट किया था. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने मूर्ति को पहचाना तो उन्होंने इनकार कर दिया. इस पर मेलिना ने कहा कि इसे हमने ही आपको उपहार में दिया था.'
सोशल मीडिया यूजर्स उड़ा रहे मजाक
सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग-अलग तरह की टिप्पणियां आ रही हैं. कोई पूरे घटनाक्रम का मजाक उड़ा रहा है तो कोई आलोचना कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'डोनाल्ड ट्रंप और मेलिना ट्रंप दुनिया भर के दूसरे शादीशुदा जोड़ों की ही तरह हैं. पत्नियां हमेशा गिफ्ट पकड़ती हैं. दोनों मिलकर गिफ्ट सौंपते हैं, लेकिन पति ध्यान नहीं देते कि इसमें क्या है. मुझे लगता है कि हर शादीशुदा जोड़ा ऐसा ही होता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अमेरिका के करदाताओं की कमाई से शाही परिवार को उपहार दिए जा रहे हैं. उन्हें और उपहार की जरूरत नहीं है. हमें अपने पैसा का ज्यादा जरूरी चीजों में इस्तेमाल करना चाहिए.'
Post A Comment: