ज़ीरो फॉरेक्स चार्ज के साथ प्रीमियम ट्रैवल और लाइफस्टाइल सुविधाएँ, अब लग्ज़री और भी आसान
दिल्ली+एनसीआर, 6 जनवरी 2026: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने आज अपना नया प्रीमियम कार्ड, ज़ीरो-फॉरेक्स डायमंड रिजर्व क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। यह एक प्रीमियम ट्रैवल और लाइफस्टाइल कार्ड है, जिसे खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, जो अक्सर विदेशी यात्रा करते हैं। इस कार्ड में ज़ीरो फॉरेक्स मार्क-अप, ट्रैवल लाउंज की सुविधा, त्वरित ट्रैवल रिवॉर्ड्स और कई लाइफस्टाइल सुविधाएँ मिलती हैं, ताकि देश और विदेश दोनों जगह बिना झंझट खर्च किया जा सके।
डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड की खास ट्रैवल और लाइफस्टाइल सुविधाएँ:
सभी अंतर्राष्ट्रीय खर्चों पर 0% फॉरेक्स मार्कअप
ऐप के जरिए होटल बुकिंग पर हर 150 रुपए खर्च पर 60 रिवॉर्ड पॉइंट्स। हर रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 0.25 रुपए है, यानि हर 150 रुपए खर्च पर आपको 15 रुपए वापस मिलते हैं, जो कि होटल स्टे पर लगभग 10% का वैल्यू बैक है
ऐप के जरिए फ्लाइट बुकिंग पर हर 150 रुपए खर्च पर 40 रिवॉर्ड पॉइंट्स। इसका मतलब है कि हर 150 रुपए खर्च पर आपको 10 रुपए वापस मिलते हैं, जो कि फ्लाइट बुकिंग पर लगभग 6.6% का वैल्यू बैक है
महीने के अन्य खर्चों के दौरान हर 150 रुपए खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स। हर पॉइंट की वैल्यू 0.25 रुपए है, यानि हर 150 रुपए खर्च पर आपको 2.5 रुपए वापस मिलते हैं, जो कि लगभग 1.66% का वैल्यू बैक है।
प्रति तिमाही 2 घरेलू लाउंज विज़िट और 2 अंतर्राष्ट्रीय लाउंज विज़िट मुफ्त।
हर महीने 2 मुफ्त गोल्फ राउंड या लेसन
वार्षिक खर्च 1,000 यूएसडी (USD) तक पर एक मुफ्त एयरपोर्ट मीट एंड ग्रीट सर्विस
हर महीने एक बाय-वन-गेट-वन मूवी टिकट
आईटीसी होटल्स में 2 रात बुक करने पर तीसरी रात मुफ्त
मुफ्त ट्रिप कैंसलेशन कवर 25,000 रुपए तक
खोए हुए सामान, उड़ान में देरी, एयर एक्सीडेंट कवर 1 करोड़ रुपए और पर्सनल एक्सीडेंट कवर 10 लाख रुपए तक
आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड्स की अन्य खास और यूनिक सुविधाएँ भी लागू रहेंगी, जो इस प्रकार हैं:
डायनामिक ब्याज दरें सालाना 8.5% से शुरू, जो इस कैटेगरी में सबसे कम दरों में से एक हैं
दुनिया भर में एटीएम से कैश निकालने पर पेमेंट की आखिरी तारीख तक 0% ब्याज। हर बार कैश निकालने पर सिर्फ 199 रुपए का मामूली शुल्क
रिवॉर्ड पॉइंट्स की कोई एक्सपायरी नहीं। ये पॉइंट्स जीवनभर के लिए वैध रहते हैं
रिवॉर्ड पॉइंट्स को किसी भी ई-कॉमर्स या ऑनलाइन खरीदारी पर इस्तेमाल करने की पूरी आज़ादी
रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाने की कोई लिमिट नहीं, न कोई कैप और न ही कोई आर्टिफिशल लिमिट्स
हर बिलिंग साइकिल में 20,000 रुपए से ज्यादा खर्च करने पर क्रेडिट कार्ड स्पेंड्स पर 10 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट्स
चुनिंदा फ्यूल स्टेशंस पर फ्यूल सरचार्ज माफ
3,000 रुपए + जीएसटी कीमत वाला डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड एक शानदार प्रीमियम ऑफर देता है, जिसमें 6 लाख रुपए सालाना खर्च पर वार्षिक शुल्क माफ हो जाता है, यानि दूसरे साल से यह प्रभावी रूप से मुफ्त हो जाता है।
शिरीष भंडारी, हेड- क्रेडिट कार्ड्स, फास्टैग एंड लॉयल्टी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, ने कहा, "डायमंड रिज़र्व उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद विकल्प है, जो अक्सर विदेशी यात्रा करते हैं और एक ऐसा प्रीमियम कार्ड चाहते हैं, जो भारत और विदेश दोनों में आसानी से काम करे। ज़ीरो फॉरेक्स मार्कअप, ट्रैवल-फोकस्ड रिवॉर्ड्स और 6 लाख रुपए सालाना खर्च पर वार्षिक शुल्क माफी इसे ग्लोबल ट्रैवल और लाइफस्टाइल के लिए आदर्श कार्ड बनाता है।"
कैसे अप्लाई करें: डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड अब योग्य ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और इसके लिए आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से डिजिटल तरीके से आवेदन कर सकते हैं।



Post A Comment: