ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी में कमिश्नरेट गाजियाबाद में कानून व्यवस्था की स्थिति, अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों की प्रगति तथा आगामी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। गोष्ठी के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था/यातायात, समस्त पुलिस उपायुक्त एवं समस्त सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित रहे।

गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई –

दिनांक 01.01.2025 से 15.12.2025 तक 02 वर्षीय अपराध (सम्पत्ति संबंधी एवं शरीर संबंधी) आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा।

लूट/स्नैचिंग/नकबजनी चोरी के अपराधों में बरामद सम्पत्ति की समीक्षा।

दिनांक 15.12.2025 तक वाहन चोरी के अभियोगों के अनावरण एवं बरामदगी की समीक्षा।

दिनांक 01.01.2025 से 15.12.2025 तक 02 वर्षीय निरोधात्मक कार्यवाही एवं महत्वपूर्ण अधिनियमों के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही की समीक्षा।

धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम, धारा 107 बीएनएसएस व धारा 111,112 बीएनएस के अन्तर्गत कृत कार्यवाही की समीक्षा।

दिनांक 15.12.2025 तक सीसीएमएस पोर्टल पर धारा 126/135/170 बीएनएसएस एवं धारा 126/135 बीएनएसएस तथा धारा 152 बीएनएसएस के अन्तर्गत वादों की समीक्षा।

सीसीएमएस पोर्टल पर धारा 129 व 152 तथा 164 बीएनएसएस के अन्तर्गत कार्यवाही की समीक्षा।

दिनांक 15.12.2025 तक विवेचनाओं के निस्तारण सम्बन्धी समीक्षा।

आंशिक रूप से लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा।

दिनांक 15.12.2025 तक उच्चाधिकारियों के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की कार्यवाही की समीक्षा।

गोष्ठी के दौरान अपराध नियंत्रण एवं जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी कार्ययोजना पर ठोस निर्णय लिए गए। 

पुलिस आयुक्त ग़ाज़ियाबाद ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा एवं विश्वास ही पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। अतः सभी अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में कठोर, पारदर्शी एवं संवेदनशील पुलिसिंग सुनिश्चित करें।



Share To:

Post A Comment: