ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा शहरवासियों से दुकान तथा घरों के बाहर अवैध रूप से बढ़े हुए रैंप को हटाने की अपील की गई है। जिसमें ऐसे रैंप जिनके द्वारा यातायात का आवागमन बाधित हो रहा है तथा जाम की स्थिति बन रही है, ऐसे रैंप को स्वयं हटाने के लिए अपील करते हुए निगम का सहयोग करने के लिए कहा गया है। इसी के साथ नगर आयुक्त गाजियाबाद द्वारा रैंप न हटाने की दशा में वार्ड वार अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिसमें अवैध रैंप को तोड़कर मार्गो को सुगम बनाने के निर्देश टीम को दिए गए हैं।

देखें वीडियो: -

गाजियाबाद नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले पांचो जोन में दुकानदारों तथा शहरवासियों को सड़कों पर आ रहे अवैध रैंप को हटाने के लिए अपील की जा रही है तथा शहर में जाम की स्थिति को खत्म करने के लिए नगर आयुक्त द्वारा शहर वासियों से अपील की जा रही है। 

इसी क्रम में समय सीमा निर्धारित करते हुए निगम की टीम घर-घर जाकर बढ़े हुए रैंप हटाने के लिए अपील कर रही है। मार्गो को बाधित करने वाले रैंप ना हटाने की दशा में अभियान चलाते हुए हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिसमें मुख्य रूप से समस्त जोनल प्रभारी को जिम्मेदारी सौंप गई है। शहर हित में आवागमन को सरल बनाने तथा यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा अहम कदम उठाए जा रहे हैं। जिसमें नगर आयुक्त द्वारा शहर वासियों से अपील भी की जा रही है।



Share To:

Post A Comment: