ग़ाज़ियाबाद : दिनेश जमदग्नि। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाली ग्रीन बेल्ट, सेंट्रल वर्ज तथा प्रमुख चौराहों को सुंदर बनाने के लिए विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगा कर शहर की ग्रीनरी को बढ़ाया जा रहा है। डेट पाम, हमेलिया, चांदनी, फेक्सपांदा, पोनिक्स पाम, रॉयल पाम, कैलेंडर, एनर्मी, लिली के पौधों का इस्तेमाल करते हुए शहर के प्रमुख मार्गो को सुंदर बनाया जा रहा है। पांचों जोन के अंतर्गत लगभग 25 से 30 स्थानों पर ग्रीन बेल्ट सेंटर वर्ज को हरा भरा बनाया जा रहा है।

प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज द्वारा बताया गया कि शहर को हरा भरा बनाए रखने के लिए जहां वृहद स्तर पर पौधारोपण के कार्यों को किया गया है। वहीं प्रमुख मार्गो को भी सुंदर बनाने के लिए पौधों को लगाया जा रहा है तथा ग्रीन बेल्टों मुख्य चौराहों, सेंट्रल वर्ज को व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है। 

कवि नगर जोन अंतर्गत कलेक्ट्रेट आरडीसी फ्लाई ओवर के सामने हरसाव पुलिस लाइन तक, विवेकानंद नगर तिराहे से संजय नगर, संजय नगर फ्लाईओवर से हापुर चुंगी, NH 9 डायमंड फ्लाईओवर ग्रीन बेल्ट को पूर्ण रूप से सुंदर तथा हरा भरा बनाने के लिए कार्य किया गया है।

वसुंधरा जोन अंतर्गत वैशाली हरमोहन सिंह मार्ग रामप्रस्थ रोड, वैशाली सेक्टर 1 पुष्पांजलि हॉस्पिटल से वैशाली सेक्टर 16 सी के सामने, वैशाली सेक्टर 1 गुरुद्वारा से सेक्टर 2c पुलिया तक, वैशाली सेक्टर 3 आयकर भवन से सेक्टर 2c तक, वसुंधरा सेक्टर 10 डी जोनल ऑफिस से सेक्टर 16 के ऑफिस के सामने, वसुंधरा सेक्टर 2 बी से सेक्टर 18 तक, वसुंधरा सेक्टर 2b मेवाड़ के सामने, आनंद विहार रोड से पैसिफिक मॉल के सामने, सब्जी मंडी साहिबाबाद वसुंधरा सेक्टर 16 सेक्टर 13 व 15 के सामने ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यकरण कराया जा रहा है। 

सिटी जोन अंतर्गत हिंडन फ्लाई ओवर से मेरठ रोड तिराहे तक सेंट्रल वर्ज, नंदी पार्क के सामने जीटी रोड तक सेंट्रल वर्ज के सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा हैl 

मोहन नगर जोन अंतर्गत एयरपोर्ट रोड सेंट्रल वर्ज, दिल्ली बॉर्डर से नागद्वार तक सेंट्रल वर्ज तथा विभिन्न चौराहा के सौंदर्यकरण हेतु पौधारोपण का कार्य कराया गया है। सौंदर्यकरण के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए विजयनगर तथा इंदिरापुरम क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है।

गाजियाबाद नगर निगम उद्यान विभाग द्वारा समस्त जोन अंतर्गत अभियान के रूप में ग्रीन बेल्ट सेंट्रल वर्ज तथा प्रमुख चौराहों के सौंदर्य करण का कार्य करने के लिए कार्यवाही तेजी से चल रही है। शहर को हरा-भरा बनाए रखने के साथ-साथ सुंदर बनाना भी निगम की प्राथमिकता है जिसके क्रम में विशेष पौधों की प्रजातियां का इस्तेमाल करते हुए चल रहे कार्यों को रफ्तार दी जा रही है। नगर आयुक्त द्वारा शहर वासियों को भी पौधारोपण के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा घरों में बालकनी, गार्डन, टेरेस गार्डन, किचन गार्डन व अन्य स्थान पर पौधे लगाकर सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए अपील की जा रही है।



Share To:

Post A Comment: