ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। कविनगर थाना क्षेत्र के बालाजी एनक्लेव में बेसहारा कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर हुए एक मामूली विवाद को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर साम्प्रदायिक रंग देने और घटना की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों पर हमला करने के मामले में पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन की अध्यक्ष अपूर्वा चौधरी के नेतृत्व में पत्रकार सोमवार को पुलिस आयुक्त से मिलने पहुंचे।
पुलिस आयुक्त से मुलाकात न हो पाने पर पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने एडिशनल कमिश्नर केशव कुमार चौधरी से मुलाकात की और उन्हें पूरे मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए शिकायती पत्र सौंपा। इस दौरान ज्ञान भारद्वाज, विकास कुमार, सुमन मिश्रा, पंकज शर्मा, दीपमाला, विक्की, शमीमुद्दीन, प्रीति मिश्रा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
शिकायती पत्र में कहा गया है कि बालाजी एनक्लेव में कुत्तों को खाना खिलाने के छोटे से विवाद को असामाजिक तत्वों ने साम्प्रदायिक बना दिया। कवरेज करने गए पत्रकारों पर हमला किया गया, जिसमें उनके माइक तोड़े गए, मोबाइल छीनने की कोशिश की गई और अभद्रता व मारपीट की गई। पत्रकारों द्वारा थाने में तहरीर दी गई, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ और कोई जांच नहीं की गई। एसीपी कविनगर से पूछने पर भी टालमटोल किया गया।
पत्र में चेतावनी दी गई है कि घटना से क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव पैदा होने का खतरा है। वीडियो फुटेज और व्हाट्सएप चैट जैसे सबूत उपलब्ध हैं। 7 दिनों में कार्रवाई न हुई तो पत्रकार पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे।
एसोसिएशन अध्यक्ष अपूर्वा चौधरी ने कहा, "पत्रकारों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम न्याय की लड़ाई लड़ेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।"
पुलिस से इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद की जा रही है।



Post A Comment: