ग़ाज़ियाबाद। मंगलवार को आर्य समाज इंदिरापुरम द्वारा महर्षि दयानंद चौक इंदिरापुरम पर स्वामी श्रद्धानंद जी का बलिदान दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर दिग्विजय सिंह आर्य ने स्वामी श्रद्धानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला, शशि प्रभा सराफ ने स्वामी श्रद्धानंद का भजन सुनाया। श्वेता आर्य शास्त्री ने भी भजन सुनाया। राकेश आर्य, संजय गुप्ता आर्य, यज्ञवीर चौहान, अशोक कालड़ा, अनिल मदान, अनिल टंडन,सभी ने भजन सुनाए। विनोद त्यागी ने आर्य समाज अमर रहे नारे लगाए। प्रधान प्रदीप आर्य ने स्वामी जी का गीत "स्वामी श्रद्धानंद प्यारा है, तन मन धन जिसने निज देश पे वारा है" सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया,फिर नारे जो बोले सो अभय वैदिक धर्म की जय, स्वामी श्रद्धानंद की जय, महर्षि दयानंद की जय, ॐ का झंडा ऊंचा रहे, वेद की ज्योति जलती रहे लगाए गए। इसके बाद शांति पाठ हुआ और प्रसाद वितरण किया गया। 

उसके बाद बांग्ला देश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ आर्य समाज इंद्रापुरम ने घोर निंदा की और विरोध किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनरोध किया गया कि वो बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए हस्तक्षेप करें और बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा निश्चित करें। भारत में बांग्लादेशी रोहिंग्या अवैध रूप से रह रहे हैं, उनको अति शीघ्र बांग्लादेश भेजने की कार्रवाई करें। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन है कि वो उत्तर प्रदेश में रह रहे रोहिंग्या को अति शीघ्र बांग्लादेश भेजने का प्रबंध करें। इंदिरापुरम में सरकारी जमीन पर पार्कों में ग्रीन बेल्ट पर श्मशान घाट पर रोहिंगियो का जमघट में झुग्गियां हैं, उनको हटवाने की कृपा करें। 

बलिदान दिवस में उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से हर्ष भाटिया, राकेश आर्य, सुशील गर्ग आर्य, शशि प्रभा सराफ, मीरा आर्य, अनीता गुप्ता, जयश्री सिन्हा, संजय गुप्ता आर्य, दिग्विजय सिंह आर्य, यज्ञवीर सिंह चौहान, विनोद त्यागी, अशोक कालरा, जयप्रकाश आर्य, रणजीत सिंह आर्य, दीपक आर्य, प्रदीप आर्य, श्वेता शास्त्री आर्य, मिथिलेश गौर, अनिल मदान, अनिल टंडन, श्रेष्ठ आर्य, रमेश अग्रवाल, नीलम मदान, धीरज आर्य, संतोष राठौड़ और खूबचंद आदि उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: