ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। गाजियाबाद नगर निगम लगातार निराश्रित गोवंशों को गौशाला नंदिनी पार्क लाने का कार्य कर रहा है। जिसके क्रम में रोस्टर के अनुसार पांचो जोन में अभियान के रूप में कार्यवाही की जा रही है। इसी के साथ ऐसे पशुपालक जो गोवंश को प्रतिदिन सड़कों पर छोड़ देते हैं और शाम होते ही घर ले जाते हैं उन पर भी कड़ी कार्यवाही निगम कर रहा है। तीन माह में लगभग ढाई लाख की वसूली भी की गई है। उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष में लगभग 12 लाख 74 हजार की वसूली पालतू गोवंशों को सड़क पर छोड़ने के क्रम में की जा चुकी है।

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नंदिनी पार्क गौशाला में 1800 से अधिक गोवंशों की देखभाल की जा रही है। ठंड से बचाव के लिए गौशाला में तिरपाल की व्यवस्था, अलाव की व्यवस्था की जा रही है तथा अधिक मात्रा में अच्छा भोजन खिलाया जा रहा है। इसी क्रम में सड़कों पर निराश्रित घूम रहे गोवंशों को भी नंदिनी पार्क गौशाला में लाया जा रहा है।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा जहां टीम को अभियान चलाते हुए निराश्रित गोवंशों को गौशाला में लाने के लिए  निर्देशित किया गया है। वहीं पशुपालकों को भी अपने गोवंश को सड़कों पर न छोड़ने की अपील की जा रही है। यदि पशुपालक के द्वारा गोवंश को सड़कों पर छोड़ा जाता है और अभियान में गोवंश को गौशाला ले जाया जाता है। इसके बाद नियम अनुसार सख्त कार्यवाही करने के लिए भी टीम को निर्देश दिए गए हैं। पशु एवं चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ आशीष त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि महत्वपूर्ण स्थान को चिन्हित किया गया है। जहां सड़कों पर गोवंश खुले में छोड़ने की शिकायत प्राप्त हो रही है, वहां विशेष अभियान चलाया जा रहा है। निराश्रित गोवंशों को अभियान के दौरान नंदनी पार्क गौशाला में पहुँचाया जा रहा है।



Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: