ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 21 दिसंबर को गोल्डन कैसल पार्टी लॉन, साहिबाबाद में  12वाँ जाट समाज युवक–युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में समाज के सैकड़ों गणमान्यजन, परिवारजन तथा युवक–युवतियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित इस सम्मेलन में युवक–युवतियों का आपसी परिचय, पारिवारिक संवाद तथा सामाजिक समरसता से जुड़े विविध कार्यक्रम सम्पन्न हुए। सम्मेलन का उद्देश्य समाज में संस्कारित, दहेज-रहित एवं सुदृढ़ वैवाहिक संबंधों को प्रोत्साहित करना रहा।

मुख्य अतिथि कप्तान सिंह (अध्यक्ष, सूरजमल मेमोरियल शिक्षण संस्थान) ने कहा कि “ऐसे परिचय सम्मेलन समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। यह मंच युवा पीढ़ी को संस्कार, शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने की दिशा देता है।”

राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया एवं भारत सरकार के मंत्री जयंत चौधरी के निजी सचिव वीरपाल मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि “दहेज-रहित एवं पारदर्शी वैवाहिक संबंध समाज की मजबूती का आधार हैं। पारिवारिक मिलन जाट समाज द्वारा आयोजित यह परिचय सम्मेलन सामाजिक सुधार, युवाओं के सशक्तिकरण एवं स्वस्थ परंपराओं को आगे बढ़ाने की एक सराहनीय पहल है।”

सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे पूर्व महापौर आशु वर्मा ने कहा कि “जाट समाज सदैव एकता, सहयोग और सामाजिक मूल्यों के लिए जाना गया है। ऐसे आयोजन समाज को और अधिक संगठित व सशक्त बनाते हैं।”

विशिष्ट अतिथि  एच.पी. परिहार (अध्यक्ष, संयुक्त जाट समाज आरक्षण संघर्ष समिति) ने इसे समाज की प्रगति की दिशा में एक सार्थक एवं दूरदर्शी पहल बताया।

रंजीता धामा (चेयरमैन, लोनी नगर पालिका) ने कहा कि “युवक–युवती परिचय सम्मेलन सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर सकारात्मक, पारदर्शी और सम्मानजनक रिश्तों की मजबूत नींव रखते हैं।”

डॉ. सत्यवीर सिंह (दिव्या नर्सिंग होम) ने समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं संस्कार को सफलता की कुंजी बताया।

अमरजीत सिंह बिड्डी ने कहा कि “यह सम्मेलन समाज में पारिवारिक सहभागिता के साथ वैवाहिक परंपराओं को नई, स्वस्थ दिशा दे रहा है।”

तेजपाल सिंह ने कहा कि “पारिवारिक मिलन जाट समाज द्वारा निरंतर ऐसे आयोजन समाज की एकता का सजीव उदाहरण हैं।”

लेखराज सिंह ने सम्मेलन को अनुकरणीय पहल बताते हुए कहा कि “युवाओं को मंच पर स्वयं परिचय देने का अवसर मिलना समाज में पारदर्शिता और विश्वास को बढ़ाता है।”

अजय पाल (प्रमुख) ने कहा कि “यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है और सामाजिक सुधार की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा।”

प्रताप चौधरी एवं राजकुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि “समाज को जोड़ने वाले ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए, जिससे पारंपरिक मूल्यों के साथ आधुनिक सोच विकसित हो।”

पूर्व चेयरमैन  मनोज धामा ने कहा कि “यह सम्मेलन जाट समाज की संगठित शक्ति और सामाजिक चेतना का परिचायक है।”

सम्मेलन के दौरान जाट समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें नरेंद्र कुमार पवार, आराध्या तेवतिया, भुवनेश्वरी चौधरी, हरसुल पवार, ऋषभ सोलंकी, आयुष कुमार, डॉ. विवेक आर्य, वीरेंद्र सिंह, उदय प्रताप वर्मा, जयप्रकाश, के.पी. तोमर, मोनिका चौधरी (ब्लॉक प्रमुख), पूर्व चेयरमैन मनोज धामा सहित अन्य प्रतिभाएँ शामिल रहीं।

कार्यक्रम में जाट समाज के वरिष्ठ साथी स्वर्गीय देवी सिंह समालखा एवं फिल्म जगत के महान कलाकार स्वर्गीय धर्मेंद्र देओल के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सम्मेलन की सफलता पर पारिवारिक मिलन जाट समाज के अध्यक्ष अरुण चौधरी ‘भुल्लन’ ने सभी अतिथियों, समाज बंधुओं, सहयोगकर्ताओं एवं आयोजक टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सीमित समय में 1200 से अधिक युवक–युवतियों का पंजीकरण संस्था द्वारा आयोजित पूर्व 11 सम्मेलनों की सफलता का प्रमाण है। 12वें सम्मेलन में सभागार पूर्णतः भरा रहा तथा परिचय प्रदर्शनी में भी भारी संख्या में सहभागिता रही। मंच से स्वयं परिचय देने की व्यवस्था दहेज-रहित वैवाहिक संबंधों की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, मुज़फ्फरनगर, बागपत, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं उत्तराखंड से प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

इस सफल आयोजन में संरक्षक मंडल के चौधरी रणवीर सिंह, चौधरी लेखराज सिंह, चौधरी कविंद्र सिंह, चौधरी अमरजीत सिंह बिड्डी, चौधरी तेजवीर सिंह सिरोही, चौधरी तेजपाल सिंह, चौधरी अजय पाल प्रमुख, प्रताप चौधरी, राजकुमार चौधरी, अध्यक्ष अरुण चौधरी ‘भुल्लन’, महासचिव धर्मेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष अरविंद बालियान, संपादक सत्येंद्र सिंह तेवतिया, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी तथा मनोज चौधरी, डॉ. सरोज सिरोही, वंदना चौधरी, सुनील चौधरी कोटगांव, देवव्रत चौधरी, मोहित चौधरी, संजीव मलिक, राहुल चौधरी, भूपेंद्र चौधरी, जयवीर सिंह, सुबोध चौधरी, देवेंद्र मलिक, विजयपाल चौधरी, नवतेज चौधरी, सुभाष चौधरी, सचिन डागर, हिमांशु चौधरी, रविंदर चौधरी, रेखा चौधरी, जगबीर सिंह, हंसवीर सिंह, रॉकी चौधरी, जयप्रकाश चौधरी, सनी चौधरी, हिमांशु तेवतिया, करुणा चौधरी, मोना चौधरी, रीता अत्री, हिमांशु तेवतिया, दीपक चौधरी, सुनील चौधरी, गुड्डू चहल, रॉबिन चौधरी, रविंद्र पूनिया, सुख पाल सिंह खोखर, संजीव चौधरी वेव सिटी, नवीन चौधरी, सुमन चौधरी, विनीत चौधरी, राखी सिंधु, मनीष डागर, सत्येंद्र चौधरी, अमित बालियान, विनय चौधरी, देवेंद्र सिंह राजोरा ,विकास चौधरी, राजेंद्र आर्य, संदीप चौधरी, नरेंद्र चौधरी, राजेश चौधरी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।



Share To:

Post A Comment: