ग़ाज़ियाबाद : दिनेश जमदग्नि। जीडीए उपाध्यक्ष के अवैध निर्माण/अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में बुधवार 10 दिसंबर को प्रभारी प्रवर्तन जोन-08 के नेतृत्व में उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए भूखण्ड संख्या-एस-36 शालीमार गार्डन एक्स0-1 साहिबाबाद गाजियाबाद पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अतिरिक्त तल पर निर्मित कॉलमो को ध्वस्त कर दिया गया। 

साथ ही भूखण्ड संख्या-बी-90 शालीमार गार्डन मेन गाजियाबाद पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया था। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए भूतल पर निर्मित कॉलम को ध्वस्त कर दिया गया। 

ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी। 

स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता, समस्त सुपरवाईजर, प्राधिकरण पुलिस बल एवं थाना शालीमार गार्डन का पुलिस बल उपस्थित रहा।



Share To:

Post A Comment: