ग़ाज़ियाबाद। इंदिरापुरम वार्ड 79 के अंतर्गत छत्रपति शिवाजी पार्क का जो सौंदरीकरण हो रहा है। उसमें जो रॉ मैटीरियल इस्तेमाल किया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता बिल्कुल घटिया किस्म की है। वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद तिवारी ने बताया कि यह सिर्फ और सिर्फ अपनी जेब भरने का कार्य किया जा रहा है। सरकार जनता का पैसा इस तरीके से बर्बाद नहीं कर सकती। इसके अंदर जो भी संबंधित विभाग कार्य कर रहे हैं उन सभी से निवेदन है कि ऐसा कार्य न करें जिसकी वजह से जनता का पैसा बर्बाद हो और सरकार की बदनामी हो। 

देखें वीडियो: -

प्रमोद तिवारी ने बताया कि अभी एक रोड बनाई गई थी, वो 2 महीना भी नहीं चली। प्रमोद तिवारी ने केबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, महापौर सुनीता दयाल, सांसद अतुल गर्ग, बीजेपी महानगर अध्यक्ष, मयंक गोयल तथा वार्ड 79 के पार्षद हरीश कराकोटी से निवेदन करते हुए कहा कि आप सब अपने स्तर पर जितने भी कार्य हो रहे हैं, उन सभी की समीक्षा और उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। अन्यथा इसमें सिर्फ और सिर्फ सरकार की बदनामी होगी।



Share To:

Post A Comment: