ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। मंगलवार 16 दिसंबर को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय गाजियाबाद एवं आर०डी० इंजी० कॉलेज गाजियाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आगामी दिनांक 18 दिसंबर 2025 को प्रातः 10 बजे आर.डी. इंजीनियरिंग कालेज मेरठ रोड, दुहाई, गाजियाबाद में वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस वृहद रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों में 3500 से अधिक रिक्तियों (तकनीकी एवं गैर-तकनीकी) के सापेक्ष प्रतिभाग कर रही हैं। वृहद रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर पास अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वृहद रोजगार मेले में लगभग 5000 अभ्यर्थियों के उपस्थित होने की सम्भावना है। 

उन्होंने बताया कि वृहद रोजगार मेले के सफल आयोजन में निम्नलिखित अधिकारीगण की मेले में कार्यों एवं व्यवस्थाओं हेतु उप जिलाधिकारी गाजियाबाद कानून व्यवस्था, एसीपी मुरादनगर आवश्यक पुलिस व्यवस्था, मुख्य चिकित्साधिकारी यथावश्यक प्राथमिक चिकित्सा एवं अन्य व्यवस्था, अधिशासी अधिकारी मुरादनगर पेजयल व्यवस्था, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक गाजियाबाद राजकीय/निजी पॉलीटेक्निक के अभ्यर्थियों को प्रतिभाग कराने हेतु, प्रधानाचार्य रा०औ०प्र० संस्थान मुरादनगर राजकीय/निजी आई०टी०आई० के अभ्यर्थियों को प्रतिभाग कराने हेतु, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन ग़ाज़ियाबाद कौशल मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु, जिला विद्यालय निरीक्षक रोजगार मेले में जिले के इण्टरमीडिएट कॉलेजों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करने हेतु अपने स्तर से भी सूचित करने हेतु, खण्ड विकास अधिकारी भोजपुर/मुरादनगर /रजापुर/लोनी ग्रामीण पृष्ठभूमि के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए सूचित करने हेतु, जिला पंचायतीराज अधिकारी ग्रामीण पृष्ठभूमि के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने सहित व्यापक प्रचार प्रसार कर सूचित करने हेतु, प्रभारी अधिकारी अग्निशमन विभाग गाजियाबाद अग्निशमन एवं अन्य सम्बन्धित व्यवस्था हेतु ड्यूटी लगाई गई है। 

उन्होंने जिला रोजगार सहायता अधिकारी गाजियाबाद को आगामी 18 दिसंबर, 2025 को आयोजित वृहद रोजगार मेले का प्रभारी नियुक्त करते हुए निर्देश दिए हैं कि उपरोक्त अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर रोजगार मेले को सफल बनाना सुनिश्चित करें।



Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: