ग़ाज़ियाबाद : दिनेश जमदग्नि। मंगलवार को ग़ाज़ियाबाद नगर निगम मुख्यालय पर नगर आयुक्त द्वारा संभव के अंतर्गत जन समस्याओं को सुना गया। संभव के दौरान 13 संदर्भ प्राप्त हुए जिन पर निगम अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई। निर्माण विभाग से 4, स्वास्थ्य विभाग से 3, उद्यान विभाग से 2, टैक्स विभाग से 1, जलकल विभाग से 2, तथा अन्य विभाग से 1 संदर्भ प्राप्त हुआ। 

अधिकांश संदर्भ निर्माण विभाग से प्राप्त हुए जिन पर तत्काल मौके पर टीम भेज कर कार्यवाही कराई गई। लाल कुआं, लोहिया नगर, राजेंद्र नगर, विजयनगर, दौलतपुरा तथा पटेल नगर क्षेत्र से शिकायतकर्ताओं ने संभव में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं नगर आयुक्त के समक्ष रखीं, जिन पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश टीम को दिए गए। 

अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज, संपत्ति प्रभारी पल्लवी सिंह, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, डॉ मिथिलेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी, प्रभारी प्रकाश कुमार द्वारा संभव में उपस्थित होकर जन समस्याओं के समाधान के लिए कार्रवाई की गई।



Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: