ग़ाज़ियाबाद : शुभम त्यागी। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर रविवार को मोहननगर स्थित पटेल उद्यान में सरदार पटेल सेवा संस्थान की ओर से भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री राकेश सचान शामिल हुए। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह के दौरान मंत्री राकेश सचान ने मोहननगर के विकास के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सरदार पटेल सेवा संस्थान को आवंटित भूमि पर ‘पटेल धर्मशाला’ का निर्माण कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को सामुदायिक व सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक सुलभ स्थल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने इस दिशा में संस्थान और स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील की।
मंत्री की इस घोषणा पर उपस्थित लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम में मौजूद समाज के विभिन्न वर्गों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग देने का संकल्प लिया। कई लोगों ने मौके पर ही धर्मशाला निर्माण के लिए स्वैच्छिक योगदान की घोषणा की, जिससे इस परियोजना को जल्द गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
अपने संबोधन में राकेश सचान ने कहा कि आज का भारत, सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदृष्टि और अदम्य साहस का परिणाम है, जिन्होंने 562 देशी रियासतों को जोड़कर एक भारत का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि “सरदार पटेल ने यह साबित किया कि सच्चे नेतृत्व में असंभव भी संभव हो सकता है। हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलकर देश की एकता और प्रगति को बनाए रखना है।”
मंत्री ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि “युवाओं को सिर्फ रोजगार पाने की नहीं, बल्कि रोजगार देने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।” उन्होंने एमएसएमई विभाग की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। युवाओं को चाहिए कि वे इन योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें और प्रदेश की आर्थिक वृद्धि में भागीदारी निभाएं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र वर्मा और हरिश्चंद्र पटेल मौजूद रहे, जिन्होंने मंत्री के प्रयासों की सराहना की और पटेल धर्मशाला निर्माण के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
संस्थान के अध्यक्ष रमापति चौधरी, महासचिव बृजभान सिंह, उपाध्यक्ष संतोष उमराव, राजकुमार पटेल, सेवानिवृत्त आईएएस कल्याण सिंह, हरीश चंद्र पटेल, जनार्दन चौधरी, कमलेश पाटील, एनके चौधरी, प्रदीप कुमार, राजेंद्र सिंह, हरीश सचान, राजकुमार वर्मा, अजय पटेल, सुभाष वर्मा और नंदलाल पटेल सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। अंत में मंत्री राकेश सचान को संस्थान की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि मंत्री की घोषणा से मोहननगर में सामाजिक एकजुटता को नई दिशा मिलेगी। पटेल धर्मशाला का निर्माण स्थानीय समुदाय के लिए ऐतिहासिक और जनहितकारी कदम साबित होगा।




Post A Comment: