इंदिरापुरम : बृजेश श्रीवास्तव। जीडीए की टीम ने शुक्रवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बन रही तीन इमारतों को सील कर दिया, जबकि अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।
प्रभारी प्रवर्तन जोन-6 के नेतृत्व में इंदिरापुरम आवासीय योजना के अन्तर्गत शक्तिखण्ड-2 के भूखंड संख्या-77, नीतिखंड-2 के भूखंड संख्या-15 तथा नीतिखण्ड-1 के भूखंड संख्या-554 को सील किया गया। इसके अलावा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत शक्तिखण्ड-2 के भूखंड संख्या-89, 90 पर भी सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
उपरोक्त कार्रवाई के दौरान प्रभारी प्रवर्तन जोन-6, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-6 का समस्त स्टाफ व जीडीए पुलिस बल उपस्थित रहा।



Post A Comment: